नरेन्द्रनगर 23 सितम्बर
गजेंद्र सिंह
12 सितम्बर 2024 से 23 सितम्बर 2024 नगर पालिका पारिषद नरेंद्र नगर में महिला स्वयं सहायता समूहों का 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आज संपन्न हुआ। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को साबुन, फिनाइल, शैंपू का प्रशिक्षण कार्यक्रम लोक सेवा कल्याण समिति रानीचोरी टिहरी गढ़वाल द्वारा दिया गया। इस अवसर पर प्रतिक्षण प्राप्त करने वाले समुहों की महिला को प्रतिक्षण प्रमाण-पत्र अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद नरेंद्रनगर श्रीमती बीना नेगी के द्वारा दिए गए। इस 10 दिवसीय महिला स्वयं सहायता समूह का प्रशिक्षण मिशन मैनेजर अरविंद जोशी एवं सहयोगी संस्था से सुशील बहुगुणा तथा ट्रेनर दिनेश डोभाल द्वारा दिया गया। कार्यक्रम में 30 महिलाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस अवसर पर नगर पालिका लिपिक अरुणदीप, मालती भंडारी, सुनीता रेगमी, अनीता पुंडीर, रिया राणा, पुष्पा नेगी, सरोज भंडारी, प्रभावती राणा, आशा कैंतुरा, सुमन गुसाई, विनीता, सुषमा आदि उपस्थित थे।