ऋषिकेश 13 दिसम्बर
गजेंद्र सिंह
भारतीय वन सेवा के अधिकारियों ने गंगा संरक्षण के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। वाइल्ड लाइफ इन्स्टिट्यूट ऑफ इंडिया देहरादून में चल रहे गंगा संरक्षण से संबंधित प्रशिक्षण के दौरान, 17 वन सेवा अधिकारी और उनके परिवारजन परमार्थ निकेतन आए और स्वामी चिदानन्द सरस्वती के साथ गंगा की आरती में सहभाग किया।
इस अवसर पर, स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने गंगा के संरक्षण के महत्व पर बल दिया और अधिकारियों से आह्वान किया कि गंगा जी को स्वच्छ रखने के लिए जन समुदाय को जागरूकता करना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने यह भी कहा कि वन्यजीवों का संरक्षण और नदियों का संरक्षण एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं और इन दोनों के संरक्षण से ही हमारी पारिस्थितिकी संतुलित रह सकती है।
इस कार्यक्रम में भारतीय वन सेवा के अधिकारियों ने गंगा जी के आध्यात्मिक महत्व पर स्वामी के साथ एक विशेष सत्र में भाग लिया और गंगा जी के संरक्षण में जन भागीदारी को लेकर उनका मार्गदर्शन और आशीर्वाद प्राप्त किया।