33 Views
ऋषिकेश 17 नवम्बर
गजेंद्र सिंह
यह जानकारी देते हुए एसडीआरएफ ढालवाला टीम के प्रभारी निरीक्षक कवींद्र सजवाण ने बताया कि थाना मुनिकीरेती से टीम को सूचना मिली कि अपने तीन दोस्तों के साथ नीम बीच घूमने आया आदित्य कुमार 22 वर्ष पुत्र सुरेंद्र कुमार निवासी ग्राम कस्मा मधुबनी बिहार हाल पता शुद्धवाला देहरादून नहाते समय गंगा की चपेट में आने से डूब गया। आदित्य कुमार देहरादून यूआईटी कॉलेज में पढ़ता है। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस, जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने आदित्य की खोजबीन के लिए गंगा में सर्च अभियान चलाया। अभियान के दौरान टीम के मातवर सिंह ने आदित्य का शव गंगा से बरामद कर पुलिस के सपुर्द किया।