मुनिकीरेती 13 जुलाई
गजेंद्र सिंह
मुनिकीरेती ढालवाला 300 फूलदार पौधे लगाएगी।
शनिवार को हरेला पर्व के अवसर पर निकाय टीम ने पीडब्ल्यूडी तिराहे से भद्रकाली तिराहे तक 100 फूलदार पौधे लगाए। मुनिकीरेती ढालवाला नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी तनवीर सिंह मारवाह के आदेशों के अनुपालन में शनिवार को नगर पालिका परिषद ने हरेला पर्व मनाते हुए पीडब्ल्यूडी तिराहे से भद्रकाली तिराहे तक मुख्य मार्ग के दोनों और 100 अमलतास, गुलमोहर, सावनी, बोतल ब्रश, आदि के फूलदार पौधे लगाए। इस मौके पर लेखालिपिक सूरज सिंह पुंडीर ने बताया कि निकाय क्षेत्र की सुंदरता को बढ़ाने के लिए हरेला पर्व के अवसर पर पीडब्ल्यूडी तिराहे से भद्रकाली तिराहे और ढालवाला मुख्य मार्ग पर दोनों और कुल 300 फूलदार पौधे लगाए जाने हैं। इस मौके पर सुपरवाइजर जितेंद्र सिंह सजवाण और निकाय टीम मौजूद थी।