ऋषिकेश 7 अगस्त
गजेंद्र सिंह
भाजपा के जिला उपाध्यक्ष एवं महामंत्री नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल ऋषिकेश प्रतीक कालिया के जन्मदिन पर उनके समर्थकों द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर में बढ-चढ़ कर भाग लेते हुए उनके समर्थकों ने 76 यूनिट रक्त एकत्रित किया। बुधवार को परिवर्तन चैरिटेबल ब्लड बैंक सेंटर में आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदान करने के लिए लगभग 100 से अधिक लोगों ने अपना-अपना पंजीकरण करवाया। लेकिन सभी जांचों के बाद केवल 76 लोगों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष व महामंत्री नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल ऋषिकेश प्रतीक कालिया ने सभी समर्थकों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आप सभी लोगों ने मेरे जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का जो आयोजन किया है इसके लिए मैं आप सभी का आभारी हूँ। उन्होंने कहा कि आपके इस रक्तदान से किसी भी जरूरतमंदों, दुर्घटना में घायल लोगों व गंभीर रुप से बीमार लोगों को जीवन दान देगा। आपके खून की एक-एक बूंद उनके लिए संजीवनी बूटी का काम करेगा। उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करने की अपील की है कहा कि वर्तमान समय में बढ़ती दुर्घटनाओं और आपदाओं को देखते हुए लगभग सभी अस्पतालों में खून की कमी बनी रहती है ऐसे में आप लोगों के द्वारा दिया गया खून ही समय पर काम आता है। कहा कि समय-समय पर आयोजित रक्तदान शिविरों में लोगों को बढ-चढ़ कर भाग लेना चाहिए। इस अवसर पर युवा मोर्चा वीरभद्र मंडल अध्यक्ष निखिल बर्थवाल, पूर्व छात्र संघ महासचिव दीपक भारद्वाज, एकांत गोयल, जितेंद्र पाल पाठी, रंजन अन्थवाल, प्रवीण रावत, रवि बिष्ट, प्रवीण सिंह पंवार, गोविंद, अनुज पाल, अजय कश्यप, आयुष चौधरी, रवि कुमार, विश्वात्मा मलिक, साहिल, आर्यन, संजय, रोहित कुमार, अंशुल भारती, आयुष, अक्षय चौहान, विवेक बाल्मीकि आदि मौजूद थे।