ऋषिकेश 20 जून
गजेंद्र सिहं
एसपीएस राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में अगर आप अल्ट्रासाउंड करने के लिए दूर-दराज पहाड़ी क्षेत्रों से आ रहे हैं। तो अभी रुक के आए नहीं तो आपको प्राइवेट लैब में देना पड़ेगा पैसा।
राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में रेडियोलॉजी डाॅ उत्तम खरोला के छुट्टी पर जाने की वजह से 19 जून से 3 जुलाई तक बंद रहेगी अल्ट्रासाउंड सेवा। उनकी जगह पर कोई विकल्प न होने की वजह से दूर-दराज पहाड़ी क्षेत्र से आ रही गर्भवती महिलाओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें अल्ट्रासाउंड करने के लिए ऋषिकेश के प्राइवेट लैबों में जाकर पैसा देना पड़ा है, जिससे उन्हें आर्थिक दिक्कतों का भी सामना करना पड़ रहा है।
गौरतलब है कि ऋषिकेश सरकारी अस्पताल में ऋषिकेश के अलावा टिहरी, चमोली, पौड़ी और अन्य जिलों से भी मरीज आते हैं। जिसके चलते ऋषिकेश अस्पताल में मरीजों की संख्या काफी देखने को मिलती है। लेकिन अस्पताल में रेडियोलॉजी पोस्ट पर कोई विकल्प न होने के कारण मरीजों को बिना अल्ट्रासाउंड किए ही वापस जाना पड़ रहा है। इस पर सीएमएस डाॅ पीके चंदोला ने बताया कि हमने रेडियोलाॅजी पद के विकल्प के लिए शासन को पत्र भेज दिया है। जल्द ही अल्ट्रासाउंड सेवा शुरू हो जाएगी।