कोटद्वार 21 जून
गजेंद्र सिंह
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं उतराखण्ड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा के निर्देशन में आज जिला कांग्रेस कमेटी कोटद्वार कार्यालय मालवीय उद्यान में एकत्रित होकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने नीट एवं यूजीसी नेट परीक्षा पेपर लीक मामले में उचित कार्रवाई न होने के विरोध में केंद्र सरकार का पुतला दहन किया।
इस दौरान विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए जिला अध्यक्ष विनोद डबराल ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार देश के होनहार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। और पेपर लीक मामले पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है, इसके विरोध में आज हमने केंद्र सरकार का पुतला दहन कर कर सरकार को चेताने का काम किया है। अगर सरकार इस पर जल्द ही कोई ठोस कदम नहीं उठाती तो इसका विरोध आने वाले दिनों में पूरे देश में बड़े स्तर पर होगा। कहा कि आज राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं में हो रहे घोटालों और पेपर लीक के मामलों से साबित होता है। कि यह सब केंद्र की भाजपा सरकार के संरक्षण में युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। दूसरी और उत्तराखंड भाजपा की डबल इंजन की सरकार कोई भी नियुक्ति और परीक्षा पारदर्शी तरीके से कराने में सफल नहीं हो पा रही है। साथ ही पेपर लीक मामले में भाजपा के नेता जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह और अन्य पदाधिकारी शामिल है। इससे साबित होता है कि पेपर लीक मामले में भाजपा की सरकार की मिली-भगत है। साथ ही इस मौके पर सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कहा कि कांग्रेस पार्टी प्रत्येक युवाओं और जनमुद्दों को लेकर सड़क से संसद तक संघर्ष करेगी। इस मौके पर विनोद डबराल (जिला अध्यक्ष), श्रीमती रंजना रावत (पूर्व प्रदेश महामंत्री) रमेश चंद खंतवाल, सतेन्द्र सिंह बिष्ट, दिलीप सिंह रावत, धर्मपाल बिष्ट, सूरज प्रकाश, महावीर सिंह नेगी, विजय नेगी, विनोद नेगी, कृपाल सिंह नेगी, प्रदीप नेगी, प्रवेश रावत, गब्बर सिंह रावत, धीरेंद्र सिंह, सुधा असवाल (महानगर अध्यक्ष) आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।