ऋषिकेश 21 जून
गजेंद्र सिंह
गोहरी रेंज के अंतर्गत राम झूला क्षेत्र में लाखों की लागत से बनी सौर ऊर्जा बाड़ में करंट नहीं राम झूला आबादी क्षेत्र में घुस रहे हैं वन्य जीव।
राम झूला क्षेत्र में भूतनाथ मंदिर के गेट से भूतनाथ मंदिर तक के क्षेत्र में लाखों की लागत से सौर ऊर्जा बाड़ का निर्माण वन विभाग द्वारा किया गया था। वन्य जीव सुरक्षा के मद्देनजर इस बाड़ का निर्माण किया गया था, ताकि वन्य जीव आबादी क्षेत्र में ना आ सके। सौर ऊर्जा बाड़ में मामूली सा करंट होता है जिससे वन्य जीवों पर हल्का सा करंट लगता है। जिससे वह बाड़ को पार नहीं कर पाते। लेकिन वन विभाग के सुस्त रवैये के कारण इस बाड़ पर कोई करंट नहीं है। जिससे लगातार वन्य जीव आबादी क्षेत्र में घुस रहे हैं, और स्थानीय लोगों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। बता दें की गोहरी रेंज के अंतर्गत आने वाला यह क्षेत्र गुलदार प्रभावित क्षेत्र भी है। जिससे लोगों को गुलदार का खतरा भी बना हुआ है। लेकिन वन विभाग द्वारा इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। और लगातार वन्य जीव आबादी क्षेत्र में आकर नुकसान पहुंचा रहे हैं।
- इस मामले पर गोहरी रेंज अधिकारी राजेश जोशी ने बताया कि हमने शासन को प्रस्ताव भेज दिया है। जल्दी ही प्रस्ताव पास होने के बाद सौर ऊर्जा बाड़ पर करंट छोड़ दिया जाएगा।