ऋषिकेश 21 जून
गजेंद्र सिंह
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शुक्रवार को गंगा तट त्रिवेणी घाट पर योग कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। साथ ही योग के कई आसनो का अभ्यास किया।
इस अवसर पर त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि योग का मतलब है जोड़ना गहराई से सोचे तो आत्मा और परमात्मा का मिलन है।और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीनगर जो 30 वर्षों तक आतंकवादियों की देशद्रोही तत्वों की शरण स्थली रही है, वहां आज शांति सुकून है। पर्यटन फल फूल हो रहा है। वहां से प्रधानमंत्री जी ने कहा कि हम सब एक है हम सब भाई बहन है 140 करोड़ देशवासी हम सब एक हैं। मैं समझता हूं कि यह संदेश वहां से जाएगा उन्होंने कहा हम अपने आपको आज थोड़ा फिट महसूस करते हैं। तो योग की वजह से है योग केवल शारीरिक क्रिया नहीं है बल्कि योग मन चित को साधने का काम है। जो हमारे पूरे व्यक्तित्व को प्रभावित करता है और विकसित करने की प्रक्रिया है। योग को आज सारी दुनिया मानने लगी है। एलोपैथी वह अन्य चिकित्सा पद्धति में भी इसकी मान्यता आज बढी है। इस दौरान मंच से उन्होंने कहा कि मैं देख रहा हूं पिछली बार कुछ पौधे लगाए थे हमने वह आज फल फूल रहे हैं यह अच्छी बात है।
निवर्तमान महापौर अनीता मंहगाई ने कहा कि यहां पर वैदिक ब्राह्मण सभा द्वारा शानदार कार्यक्रम आयोजित किया गया। लोग खुश हैं सुबह निरंतर 5 बजे से युग का अभ्यास चल रहा था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर पूरा विश्व आज योग दिवस मना रहा है। उनकी वजह से यह संभव हो पाया है 21 जून को तो हम योग दिवस मनाते हैं, योग करते ही है लेकिन प्रतिदिन अपने दिनचर्या में इसको करें। ताकि हम स्वस्थ रह सके यहां पर योग शिक्षकों ने योग अभ्यास करवाया। और कहा कि इस शानदार कार्यक्रम का आयोजन के लिए वैदिक ब्राह्मण सभा का आभार जताती हूं। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत, योग शिक्षक सुनील रयाल, योग साधक व सैकड़ो आम जन मौजूद रहे।