ऋषिकेश 22 जून
गजेंद्र सिंह
मोतीचूर रेंज के अंतर्गत खांड गांव में 2 वर्षीय नर गुलदार पिंजरे में कैद हो गया। गुलदार के पिंजरे में कैद होने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
राजाजी टाइगर रिजर्व के मोतीचूर रेंज से सटे खांड गांव में पिंजरे में कैद हुआ गुलदार। गुलदार इस क्षेत्र में लगातार कई दिनों से घूम रहा था। जिसके चलते ग्रामीणों में गुलदार का खतरा बना हुआ था इस मामले पर ग्रामीणों ने मोतीचूर रेंज से पिंजरा लगाने की मांग की। जिस पर संज्ञान लेते हुए मोतीचूर रेंज द्वारा हाथी रोधी दीवार के पास पिंजरा लगाया गया था। जिसमें देर रात एक गुलदार फस गया। मोतीचूर रेंज अधिकारी महेश सेमवाल ने बताया कि उक्त क्षेत्र में गुलदार की मूवमेंट बनी थी इस पर कार्यवाही करते हुए ग्रामीणों की सुरक्षा दृष्टि से पिंजरा लगाया गया था। जिसमें बीती रात 2 वर्षीय नर गुलदार फस गया। और कहा कि पिंजरे में कैद गुलदार का मेडिकल परीक्षण करने के बाद मोतीचूर रेंज के जंगल में गुलदार को रिलीज कर दिया जाएगा।