ऋषिकेश 25जून
गजेंद्र सिंह
लक्ष्मण झूला थाने के अंतर्गत राम झूला पुल के समीप दिल्ली निवासी एक युवक गंगा में डूब गया। सूचना पर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाया, अभियान के दौरान युवक को गंगा से बाहर निकल गया व उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। जानकारी देते हुए एसडीआरएफ टीम के प्रभारी निरीक्षक का कविंद्र सजवाण ने बताया कि बासु 21 वर्ष पुत्र श्याम सुंदर निवासी जहांगीरपुरी दिल्ली अपने परिवार के साथ यहां घूमने आया था। मंगलवार की सुबह वह राम झूला के समीप गंगा में नहाते समय अचानक पानी के तेज बहाव के साथ बह गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर जानकी सेतु के समीप युवक को गंगा से बाहर निकाला व उपचार के लिए एम्स भेजा जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।