ऋषिकेश 7 जुलाई
गजेंद्र सिंह
रविवार को कांग्रेस नेता जयेन्द्र रमोला के जारी एक बयान में कहा कि मुझे अभी-अभी न्यूज़ पोर्टलों के माध्यम से पता चला है। कि मेरे ऊपर देहरादून विकास प्राधिकरण के ठेकेदार द्वारा बनाए जा रहे डिवाइडर के टूटने की भ्रामक खबर चलाई गई। और उससे मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल व ठेकेदार की छवि खराब हुई है और ऋषिकेश कोतवाली की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मेरे ऊपर मुकदमा भी लिख दिया। जबकि मैं विपक्ष में हूं और विपक्ष का काम सरकार को जन विरोधी कार्यो से अवगत कराना है। अगर मांग करने पर मुकदमे दर्ज होंगे तो मुझे सच बोलने जनता की आवाज उठाने और भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने का मुकदमे के रूप में इनाम मिला है। और जरा सोचिए ऐसा ही रहा तो आम आदमी कैसे आवाज उठाएगा। मैं कल लक्ष्मण झूला मार्ग, त्रिवेणी घाट चौक, हरिद्वार मार्ग पर बन रहे डिवाइडर के निर्माण की जांच की मांग की थी। लेकिन मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल जांच करवाने की बजाय ठेकेदार से मेरे ऊपर मुकदमा दर्ज करवाते हैं। और अगर यह सोचते हैं कि कांग्रेस मुकदमे से डर जाएगी तो यह गलत सोच रहे हैं हमारे नेता राहुल गांधी है और उन्होंने सिखाया है डरो मत और हम डरने वाले नहीं। रमोला ने मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को चुनौती देते हुए कहा कि जी20 का कार्य भी आपकी देखरेख में हुआ और यही व्यक्ति कार्य करवा रहा था जो डिवाइडर का निर्माण करवा रहा है उसकी निविदाओं को सार्वजनिक कर किसी ईमानदार कमेटी से इन दोनों कार्यों की जांच करवा ले अगर यह पाक साफ़ मिलते हैं, तो मैं सक्रिय राजनीति से सन्यास ले लूंगा।