ऋषिकेश 9 जुलाई
गजेंद्र सिंह
एसएसपी देहरादून ने देर रात को सात निरीक्षक व सात उप निरीक्षकों के तबादले किए हैं। जिनमें ऋषिकेश कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट को प्रभारी एसओजी देहात तो राजेंद्र सिंह को ऋषिकेश कोतवाली का नया प्रभारी निरीक्षक बनाया गया। सोमवार देर रात को देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने 7 निरीक्षक व 7 उप निरीक्षकों के तबादले किये है। जिसमें निरीक्षक कैलाश चंद्र भट्ट को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर से प्रभारी निरीक्षक थाना कैंट, निरीक्षक चंद्रभान सिंह को एसओजी नगर से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर बनाया गया। निरीक्षक गिरीश चंद्र शर्मा को प्रभारी निरीक्षक धारा कैंट से प्रभारी साइबर सेल पुलिस कार्यालय किया गया। निरीक्षक राकेश गोसाई को प्रभारी निरीक्षक डालनवाला कोतवाली से नगर अधीक्षक कार्यालय विभिन्न सेल का प्रभारी बनाया गया। निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश से प्रभारी एसओजी देहात तो निरीक्षक राजेंद्र सिंह को प्रभारी एसओजी देहात से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश बनाया गया। निरीक्षक मनोज मेनवाल को प्रभारी साइबर सेल पुलिस कार्यालय से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डालनवाला बनाया गया। इसके साथ ही एसएसपी ने सात उप निरीक्षकों के भी तबादले किए हैं।