नरेंद्रनगर 10 जुलाई
गजेंद्र सिंह
उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय नरेंद्नगर में ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट नई दिल्ली के निर्देशानुसार पुलिस कर्मियों के लिए लिंग संवेदीकरण और फोरेंसिक विज्ञान कार्यक्रम विषय पर तीन दिवसीय ट्रेनिंग में मुख्य वक्ता के रूप में प्रतिभा किया। इस मौके पर ट्रेनिंग कोर्स के प्रथम दिवस के प्रथम सत्र में कुसुम कण्डवाल ने पुलिस के अधिकारियों को लिंग संवेदीकरण, महिला सुरक्षा, महिलाओं के साथ उचित व्यवहार के विषय में जागरूक किया। और कहा कि लिंग के आधार पर किसी के भी साथ भेदभाव नहीं होना चाहिए हमारे समाज में जो रूढ़िवादी विचारधारा है उसे दूर करना है। साथ ही सभी पुलिस कर्मियों को महिला व पीड़ितों के साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए ताकि पीड़ित महिला अपनी बात अपनी पीड़ा हमको सरलता से बता सके। महिला पहले ही पुलिस की वर्दी देख कर डर और सहम जाती है। तथा अपनी बात नहीं कह पाती। इस अवसर पर पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय की निदेशक ददन पाल, संयुक्त निदेशक भूपेंद्र जंगपांगी, अपर पुलिस अधीक्षक पीटीसी शेखर सुयाल, महिला आयोग की सदस्य सचिव उर्वशी चौहान आदि उपस्थित थे।