71 Views
ऋषिकेश 11 जुलाई
गजेंद्र सिंह
पुलिस द्वारा अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के दौरान जंगलात बैरियर देहरादून रोड़ ऋषिकेश से दो शराब तस्करों मनोज जाटव पुत्र भगवत जाटव निवासी नई जाटव बस्ती ऋषिकेश उम्र 35 वर्ष व बिट्टू जाटव पुत्र रतिराम जाटव निवासी नई जाटव बस्ती ऋषिकेश उम्र 26 वर्ष को 60-60 पव्वे देशी शराब माल्टा के साथ गिरफ्तार किया। और शराब तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी ACCESS 125 सं0 UK14J-1088 को सीज किया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया। पुलिस टीम में अ0उ0नि0 राजकुमार, हे.का. अनिल कुमार, का. सोविन्द्र कुमार शामिल थे।