ऋषिकेश 11 जुलाई
गजेंद्र सिंह
श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश में सत्र 2024-25 के नव प्रवेशी संस्थागत स्नातक छात्र-छात्राओं के दीक्षारम्भ कार्यक्रम में कहते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एनके जोशी ने छात्र-छात्राओं को अच्छे दोस्तों की संगत करने, किताबों से दोस्ती करने, लिखने का कौशल विकसित करने व नशे से दूर रहकर ही सफलता प्राप्त कर आप अपना और देश का भविष्य बना सकते हैं। इस मौके पर उन्होंने ने नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं को एनईपी के अंतर्गत क्रेडिट सिस्टम, एंटरप्रेन्योरशिप, कौशल विकास और वि.वि. में संचालित विभिन्न सहगामी क्रियाओं में उत्साह के साथ भाग लेने के लिए प्रेरित किया। परिसर के निदेशक प्रोफेसर एमएम रावत ने कहा कि युवा वर्ग में देश और समाज को बदलने की महत्वपूर्ण ताकत होती है। हमारा देश जब आजादी के 100 वर्ष पूरे करेगा तो आज का यह युवा वर्ग उसे कालखंड के लिए अपने को बेहतर ढंग से तैयार करें। इस मौके पर प्रो अधीर कुमार, प्रो मुक्तिनाथ यादव, प्रो डीएम त्रिपाठी, प्रो सुरमान आर्य, प्रो नीता जोशी, प्रो अरूणा सूत्रधर, प्रो संगीता मिश्रा, प्रो पाठक, प्रो स्मिता बडोला, प्रो हितेन्द्र, प्रो पुष्पांजलि आर्य, डॉ एसके कुड़ियाल, डॉ श्रीकृष्ण नौटियाल, डा विभा कुमार, डा सीमा वेनीवाल,डा०बन्दना, डा वाष्णेय सहित 432 छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।