ऋषिकेश 11 जुलाई
गजेंद्र सिंह
बृहस्पतिवार को पुष्पा बडेरा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ढालवाला ऋषिकेश में शैक्षक सत्र 2023-24 की परिषदीय परीक्षा हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के मेधावी छात्र-छात्राओं की माता को कमला नेहरू पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि महंत परमानंद दास (मधुबन आश्रम प्रमुख महंत) पुनीता घिल्डियाल (प्रधानाचार्य प्राइमरी स्कूल ढालवाला) सुरेंद्र नेगी (प्रधानाचार्य सरस्वती शिशु मंदिर 14 बीघा) विद्यालय के प्रबंधक हर्षमणि व्यास, प्रधानाचार्य विजय बडोनी के द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। इस मौके पर प्रधानाचार्य व प्रबंधक द्वारा मुख्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर महंत परमानंद दास ने छात्र-छात्राओं को शुभकामना देते हुए संदेश दिया की छात्र परिश्रम करें तभी छात्र के भविष्य का निर्माण होगा। छात्र कर्म करें उन्हें लक्ष्य की प्राप्ति होगी। विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय बडोनी ने छात्रों को शुभकामना देते हुए संदेश दिया की छात्रा को सफल बनाने में माता-पिता का महत्वपूर्ण योगदान होता है। माता छात्र की प्रथम गुरु होती है। और माता ही छात्र का भविष्य का निर्माण करती है। इस मौके पर कार्यक्रम में 20 छात्रों से अधिक की माताओं को कमला नेहरू पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक द्वारा मुख्य अतिथियों का आभार प्रकट किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकों में वीरेंद्र किशोर गौड़, दिनेश सकलानी, अनीता भट्ट, नवनीश शर्मा, प्रभाकर भट्ट, सुनील कुमार राजपूत, आशीष चौहान, विशन सिंह नेगी, नरेश पुंडीर, विपिन डोभाल, विवेक डोभाल, शैलेंद्र कंडारी, लकी जोशी, कीर्तिदत नौटियाल, विक्रम देवी, रमेश गुनसोला आदि उपस्थित रहे।