57 Views
ऋषिकेश 12 जुलाई
गजेंद्र सिंह
अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को जंगलात बैरियर देहरादून रोड़ ऋषिकेश से एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया। तस्कर शालू गुप्ता पुत्र अशोक कुमार गुप्ता निवासी मोहल्ला सुभाषनगर, कस्बा रुरा देहात, थाना बर्रा, कानपुर उप्र हाल निवासी C/O रजत कुमार यादव नकरौंदा, पतंजली फैक्ट्री के पास, कुंआवाला देहरादून उम्र 32 वर्ष को 70 पाउच (टेट्रा पैक) देशी शराब माल्टा के साथ गिरफ्तार किया व तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी TVS जूपिटर UK07FR-3428 को सीज किया। पुलिस ने शराब तस्कर के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस टीम में का. दिनेश महर, विकास कुमार व कुलदीप सिह शामिल थे।