ऋषिकेश 12 जुलाई
गजेंद्र सिंह
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के तत्वावधान में पंडित ललित मोहन शर्मा श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश में साप्ताहिक विज्ञान प्रयोगात्मक कार्यशाला का शुभारंभ प्रभारी निदेशक व संकयाध्यक्ष विज्ञान एवं समन्वयक प्रो जीके ढींगरा ने मां सरस्वती के चित्र के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस मौके कहा कि इस कार्यशाला में स्नातकोत्तर के शिक्षार्थियों के लिए इस प्रकार के परामर्श सत्रों का आयोजन आज से शुरू हो गया है। और यह 21 जुलाई तक चलेंगा। कहा कि इस दौरान शिक्षार्थियों को पर्यावरण की दृष्टि से महत्वपूर्ण क्षेत्रों एवं संस्थानों का भ्रमण कराया जाएगा, ताकि शिक्षार्थियों को पर्यावरण से संबंधित विभिन्न पहलुओं की व्यवहारिक जानकारी हो सके। शिक्षार्थियों को पतंजलि हर्बल रिसर्च इंस्टीट्यूट की प्रयोगशाला तथा यूकॉस्ट देहरादून का भ्रमण कराया जायेगा।
इस दौरान छात्राओं को पाठ्यक्रम संबंधित व्यवहारिक जानकारी देते हुए सात दिवसीय कार्यशाला में होने वाले क्रियाकलापों के बारे में अवगत कराया। इस मौके पर डॉ वीडी पांडे, डॉ एसके नौटियाल, डॉ नेहा भट्ट, डॉ दिनेश सिंह, डॉ गजेंद्र कुमार, डॉ अंकुर, डॉ पंकज रावत व उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की ओर से सहायक प्राध्यापक पर्यावरण विज्ञान डॉ बीना फुलारा, डा. कृष्ण कुमार टम्टा, वनस्पति विज्ञान से डॉ पूजा जुयाल, डॉ कृतिका पढालिया, भौतिक विज्ञान से डॉ मीनाक्षी राना, जंतु विज्ञान से डॉ मुक्ता जोशी उपस्थित थे।