ऋषिकेश 14 जुलाई
गजेंद्र सिंह
संत निरंकारी मिशन ब्रांच ऋषिकेश में सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज की प्रेरणा से मानवता की सेवा के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ जोनल इंचार्ज हरभजन सिंह ने किया। शिविर में 318 लोगों ने रक्तदान के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया। शिविर में 161 यूनिट रक्तदान को किया। जिसमें 157 लोग रक्तदान से वंचित रह गए। इस मौके पर नि. मेयर अनीता मंगाई ने कहा कि संत निरंकारी मिशन रक्तदान के क्षेत्र में सदैव अग्रणी रहा है। रक्तदान करने के लिए उन्होंने सभी लोगों की सराहना की। कहा कि बाबा हरदेव सिंह का महावाक्य “रक्त नालियों में नहीं नाड़ियों में बहे” मानवता की सेवा को दर्शाता है। मानवता की सेवा ही हमारा धर्म है। इसके लिए सभी को आगे आना चाहिए। नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट ने कहा कि प्रत्येक इंसान को रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान महादान है, रक्तदान शिविर समाज की आवश्यकता है। जोनल इंचार्ज हरभजन सिंह ने कहा कि एक यूनिट ब्लड से 3 व्यक्तियों को जीवनदान दिया जा सकता है। जिसमें PRBC, प्लाज्मा और प्लेटलेट्स को अवश्यकता अनुसार मरीज को देकर जीवन की रक्षा की जा सकती है। 18 से 65 वर्ष के स्वस्थ्य व्यक्ति 90 दिनों के अंतराल पर रक्तदान कर सकता है। इस अवसर पर एम्स हॉस्पिटल की टीम में डॉ के. प्रियंका देवी, डॉ उमेश कुमार सिंह, वरूण विग्नेश वी, श्रीमती अशवती ए आर, श्रीमती गीतांजलि, होशियार सिंह, विजय, आजाद, अस्पताल परिचारक, कुशीराम, सौरभ, सुश्री नीलम, प्रीतम सिंह, सुरक्षा गार्ड, अशोक, ज्ञान प्रचारक ज्ञानेश्वर गुरंग ब्रांच संयोजक, क्षेत्रीय संचालक, संचालक, ज्ञान प्रचारक, सेवादल एवं एस.एन.सी.एफ. अधिकारी आदि उपस्थित थे।