ऋषिकेश 15 जुलाई
गजेंद्र सिंह
थाना मुनिकीरेती क्षेत्र में नावघाट पर मेरठ से आया हुआ एक परिवार गंगा में स्नान करने जा रहा था। लेकिन अचानक स्नान करते समय 5 वर्षीय वंश पुत्र निरपाल का पैर फिसल गया, और वह गंगा में डूबने लगा ऐसे में बच्चों को बचाने के लिए मां गुड्डी देवी पत्नी निरपाल 26 वर्षीय निवासी ग्राम व पोस्ट ऑफिस भोले की झाल मेरठ उत्तर प्रदेश ने अपने बच्चे को बचाने के लिए गंगा में छलांग लगा दी। और दोनों गंगा में डूबने लग गए, तो वहां पर मौजूद लोगों ने उनकी चीख पुकार सुनी तो तुरंत लोगों ने घाट पर तैनात जल पुलिस व आपदा राहत दल 40 बीएन के जवानों को सूचित किया इस दौरान राहत दल 40 बीएन जवानों ने मां और बेटे को सकुशल बचा लिया और वहां पर मौजूद बच्चे के परिजनों व अन्य लोगों ने जल पुलिस व आपदा राहत दल 40 बीएन के जवानों का आभार व्यक्त करते हुए मां गंगा के जयकारे लगाए। रेस्क्यू टीम में हेड कांस्टेबल सुभाष ध्यानी, हेड कांस्टेबल विदेश चौहान, हेड कांस्टेबल रवि राणा, कॉन्स्टेबल विनय कुमार शामिल थे।