48 Views
देहरादून 15 जुलाई
गजेंद्र सिंह
मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने सचिवालय में वर्चुअल माध्यम से कैबिनेट सेक्रेटरी भारत सरकार की अध्यक्षता में आयोजित 9वीं गवर्निंग काउंसलिंग की बैठक में प्रतिभाग किया। इस मौके पर आगामी 27 जुलाई को नीति आयोग की बैठक के एजेंडा पर चर्चा की गई। और विकसित भारत इसकी मुख्य थीम थी। इस मौके पर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सूचना दी कि राज्य सरकार के सभी विभाग इस बैठक के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इस अवसर पर सचिव श्री आर मीनाक्षी सुंदरम भी उपस्थित थे।