ऋषिकेश 16 जुलाई
गजेंद्र सिंह
चार धाम यात्रा बस टर्मिनल कंपाउंड में सभी परिवहन व्यवसाईयों एवं स्थानीय व्यापारियों ने उत्तराखंड परिवहन महासंघ के अध्यक्ष सुधीर राय रावत के नेतृत्व में केदारनाथ की प्रतिमूर्ति बनाने को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रर्दशन करते हुए एवं मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया। बता दें कि 10 जुलाई को प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली बुराड़ी में केदारनाथ मंदिर की प्रतिपूर्ति क़े निर्माण का शिलान्यास किया। जिसके चलते पूरे उत्तराखंड में रोष है। जगह-जगह धरने प्रदर्शन व्यापारियों, हक़ हकुक धारियों एवं पंडों द्वारा किया जा रहे है। इसको लेकर ऋषिकेश में भी परिवहन व्यवसाईयों और स्थानीय व्यापारियों द्वारा भाजपा सरकार के विरोध में नारे बाजी करते हुए मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया। इस मौके पर उत्तराखंड परिवहन महासंघ के अध्यक्ष सुधीर राय रावत ने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार देवभूमि की जनता की भावनाओं से खिलवाड़ करती आ रही है। पूर्व में चार धाम यात्रा में भी कई हित विरोधी फैसले लिए गए। चरम यात्रा काल मे पंजीकरण व्यवस्था से हजारों तीर्थंयात्री बिना दर्शन क़े वापस लौट गए जो एक इतिहास बन गया। संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति क़े अध्यक्ष नवीन रमोला ने कहा कि सरकार द्वारा सोची समझी नीति क़े तहत दिल्ली में मंदिर निर्माण किया जा रहा है। बड़े व्यापारियों को लाभ देने क़े उद्देश्य से केदारनाथ की प्रतिमूर्ति का निर्माण कराया जा रहा है। मुख्यमंत्री जवाब दें कि केदारनाथ की कौन सी शिला को दिल्ली में विराजित किया गया। प्रदर्शन व पुतला दहन करने वालों में टीजीएमओ क़े उपाध्यक्ष यशपाल राणा, पूर्व अध्यक्ष बलबीर रोतेला, यातायात क़े संचालक दाताराम रतूड़ी, हरीश नौटियाल, पूर्व रोटेशन अध्यक्ष चन्दन पंवार, हेमंत डंग, प्रभारी मदन कोठारी, धनेश कंडियाल, बृज भानु प्रकाश गिरी बाबू, नवीन भट्ट, वरिष्ठ नेता संजय भारद्वाज, राज्य आंदोलनकारी रुकम पोखरियाल, प्रीतम चौहान, प्यार सिंह पंवार, राजाराम गोदियाल, बंटी तिवारी, मुकेश नेगी, राहुल डोभाल आदि उपस्थित थे l