ऋषिकेश 17 जुलाई
गजेंद्र सिंह
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व हरिद्वार के वर्तमान लोकसभा सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बुधवार को हरेला पर्व पर योग नगरी रेलवे स्टेशन पर पौधारोपण किया। इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही नि.वर्तमान महापौर अनीता ममगाई और महामंडलेश्वर ईश्वर दास महाराज मौजूद रहे। इस अवसर पर सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि पर्यावरण को बचाने और इसके लिए जो भी उपाय करें हमें उन्हें गंभीरता से लेना होगा। हमने आज पौधारोपण किया है लेकिन इन वृक्षों के संरक्षण के लिए भी काम करना होगा। उन्होंने कहा कि वृक्ष पर मानव जीवन निर्भर है वृक्ष है तो मानव जीवन है नहीं तो मानव जीवन असंभव है। इसलिए हमें वृक्षों को बचाकर पर्यावरण की रक्षा करना चाहिए और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक-एक वृक्ष मां के नाम लगाने का जो आवाहन किया है। वह वाकई बहुत कारगर सिद्ध होगा आने वाले समय में पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन में जिस भावना से मां को उन्होंने जोड़ा है वह बहुत ही सराहनीय काम होगा हमें उसको फॉलो करना होगा तभी पर्यावरण संरक्षण हो सकता है।
इस मौके पर महामंडलेश्वर ईश्वर दास महाराज ने कहा कि हमारे धर्म में वनस्पति संपूर्ण प्रकृति की पूजा करने की परंपरा है हमारा धर्म प्रकृति से जुड़ा हुआ है। आपने देखा होगा जो भी शुभ कार्य करते हैं प्रकृति से ही कुछ ना कुछ लेते हैं। और धरती को समर्पित करते हैं इसलिए पर्यावरण को बचाने के लिए हमें काम करना होगा हर व्यक्ति को एक-एक पौधा लगाना होगा। और इस धारा को हरा भरा बनाए रखना होगा तभी मानव जीवन संभव है।
निवर्तमान महापौर अनीता ममगाई की अध्यक्षता में आयोजित हुए इस कार्यक्रम मैं उन्होंने सभी से आवाहन किया एक पेड़ जरूर लगाए मां के नाम उसको संरक्षित भी करें।
इस अवसर पर महामंडलेश्वर ईश्वर दास महाराज, आशुतोष महाराज, महंत रवि प्रपन्नाचार्य, करुणाशरण, अखंडानंद सरस्वती, कार्यक्रम संयोजक रोमा सहगल, जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान, कृष्ण कुमार सिंघल, हर्ष व्यास, विजय बडोनी, विपिन पंत, शैलेंद्र रस्तोगी, राजकुमार जुगरान, पवन शर्मा, गौरव कैंटोना, प्रताप सिंह राणा, नरेंद्र सिंह रावत, विजय बिष्ट, लक्ष्मी गुरंग, चंद्रभान पाल, गौरव सहगल, अमित कुमार, कमलेश जैन, प्रमिला त्रिवेणी, अनीता रैना, सुभाष ठठेरा, शैला रानी राजभर, राजाराम राजभर, पंकज शर्मा, राजेश गौतम, विनय बोली, रिंकी राणा आदि मौजूद रहे।