ऋषिकेश 18 जुलाई
गजेंद्र सिंह
कांवड़ यात्रा को लेकर यमकेश्वर विधायक रेनु बिष्ट ने संबंधित विभागों व संगठनों से जुड़े पदाधिकारी के साथ एक समीक्षा बैठक की। बैठक में पहुंचे अधिकारियों की अधूरी व्यवस्था पर जताई नाराजगी।
डीएम कैंप कार्यालय लक्ष्मणझूला में यमकेश्वर विधायक रेनु बिष्ट ने कांवड़ यात्रा को लेकर सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक ली और अधिकारियों को निर्देश दिए की 20 जुलाई तक सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करें। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सभी विभागों के अधिकारी आपस में सामंजस्य बनाएं जिससे कि उनको व्यवस्था सुधारने में दिक्कत ना हो। विधायक ने एक-एक करके सभी विभागों के अधिकारियों से तैयारी के संबंध में बात की और कांवड़ यात्रा के दौरान व्यवस्थाएं सुदूर करने के निर्देश दिए। इस मौके पर संगठन से जुड़े पदाधिकारियों ने कहा कि जल संस्थान ऋषिकेश के अपर अभियंता प्रमोद हटवाल के पास नगर पंचायत स्वर्गाश्रम जौंक क्षेत्र की जिम्मेदारी है, वे लोग पेयजल की समस्या से परेशान है इस पर विधायक ने जल संस्थान के अपर अभियंता प्रमोद हटवाल को फटकार लगाते हुए कहा कि अगर कांवड़ मेले के दौरान पेयजल समस्या हुई तो उच्च अधिकारियों से कहकर अवर अभियंता का तबादला कर दिया जाएगा। बैठक में स्वर्गाश्रम व्यापार मंडल के अध्यक्ष नारायण सिंह रावत ने कहा कि बीते 1 वर्ष से रामझूला पुल दोपहिया वाहनों की आवाजाही के लिए बंद है। इसमें कांवड़ यात्रा के दौरान स्थानीय लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है ऐसे मैं अगर रामझूला पुल दोपहिया वाहनों के लिए खुल जाता है तो स्थानीय लोगों को आवाजाही में निजात मिल सकती है। उन्होंने विधायक से अपील की की कावड़ यात्रा के दौरान इस पल को खोल दिया जाए जिससे स्थानीय लोगों को सुविधा मिलेगी। इसके अलावा बैठक में स्वास्थ्य, राजाजी टाइगर रिजर्व, लोक निर्माण विभाग यात्रा रूट पर व्यवस्थाएं चाकचौबंद करने के निर्देश दिए। बैठक में एसडीएम चतर चौहान, गोहरी रेंज अधिकारी राजेश जोशी, थाना लक्ष्मण झूला प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी, नगर पंचायत स्वर्गाश्रम जौंक के अधिशासी अधिकारी दीपक शर्मा आदि उपस्थित रहे।