यमकेश्वर 19 जुलाई
गजेंद्र सिंह
परंदा पंपिंग योजना को दो नई मोटर मिलने से 15 गांवों की पानी की समस्या होगी खत्म। जल जीवन मिशन के अंतर्गत विभाग को मिली मोटर।
यमकेश्वर ब्लॉक के अंतर्गत परंदा पंपिंग योजना से 15 गांव जुड़े हुए हैं यह योजना लगभग 1998 से संचालित है लेकिन योजना पर कोई कार्यवाही न होने के कारण पुरानी मोटरों के द्वारा ही इन 15 गांव में पानी संचालित होता था। जिसके चलते हर हफ्ते में यह मोटर खराब हो जाती थी, और ग्रामीणों को पानी की समस्या होती थी ग्रामीण आलोक बिष्ट, मुकेश, विनोद, विपिन नेगी का कहना है कि यह स्थिति हर रोज की बनी हुई थी जब भी पानी नहीं आता था तो इसकी शिकायत जल संस्थान कोटद्वार को करने पर जेई द्वारा मोटर खराब होने का मामला बताकर टाल दिया जाता था। और हमारी समस्या का कोई निस्तारण नहीं होता था लेकिन अब यह समस्या हमेशा के लिए समाप्त हो चुकी है, पंपिंग योजना में दो नई मोटर लग चुकी हैं और अब मोटर खराब होने का बहाना विभागीय अधिकारियों का समाप्त हो जाएगा। इन दो नई मोटरों के द्वारा पानी टैंकों में स्टोर किया जाएगा और लगातार ग्रामीणों को पानी मिलता रहेगा।
इनसेट
जल जीवन मिशन के अंतर्गत विभाग को दो नई मोटर मिल चुकी है। जल्द ही ग्रामीणों की पानी की समस्या खत्म हो जाएगी और लगातार उनको पानी मिलता रहेगा – शूरवीर सिंह चौहान जेई जल संस्थान कोटद्वार