ऋषिकेश 20 जुलाई
गजेंद्र सिंह
दिवाकर सिंह रावत पुत्र पान सिंह रावत निवासी भरत बिहार ऋषिकेश गैस एजेंसी रोड ऋषिकेश जिला देहरादून थाना ऋषिकेश में तहरीर देकर अवगत कराया गया कि कुछ अज्ञात चोरों ने मेरे कमरे का ताला तोड़कर अंदर से मेरा सामान चोरी कर लिया है। तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश ने एक टीम गठित की। गठित टीम ने 19 जुलाई को गोल चक्कर आईडीपीएल के पास से दो अभियुक्तों शैलेंद्र पुत्र रामकुमार हाल निवासी हरिपुर कला थाना रायवाला जनपद देहरादून मूल निवासी ग्राम डुमका जिला शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश उम्र 25 वर्ष व शनि कुमार पुत्र अशोक कुमार हाल निवासी हरिपुर कला थाना रायवाला जनपद देहरादून मूल निवासी ग्राम दाबकी थाना लक्सर हरिद्वार उम्र 19 वर्ष को चोरी के सम्मान के साथ गिरफ्तार किया। और चोरी में प्रयुक्त जुपिटर स्कूटी संख्या DL55AM 9533 को सीज किया। पुलिस टीम में उप निरीक्षक कविंद्र राणा, उप निरीक्षक बिनेश कुमार, कांस्टेबल दुष्यंत कुमार, सुमित कुमार आदि शामिल थे।