कोटद्वार 26 जुलाई
गजेंद्र सिंह
जिला कांग्रेस कमेटी कोटद्वार गढ़वाल कार्यालय में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होकर कारगिल विजय दिवस के अवसर पर वीर शहीदों के योगदान को याद कर उन्हें नमन करते हुए उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इस मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष विनोद डबराल ने कहा कि पाकिस्तान के साथ भारत ने कारगिल युद्ध लडा़ इसे इतिहास में याद रखा जाएगा। क्योंकि इस युद्ध में हमारे वीर सैनिकों ने जो वीरता का परिचय दिया उसे हमेशा याद रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि 5 हजार पाकिस्तानी सैनिकों ने कारगिल की ऊंची पहाड़ियों पर घुसपैठ कर दिया था। लेकिन हमारे देश की सेना ने देश की सीमा में घुसे पाकिस्तानियों को खदेड़ने के लिए ऑपरेशन विजय चलाया और आज ही के दिन भारतीय सैनिकों ने साहस एवं वीरता का परिचय देते हुए पाकिस्तानियों को कारगिल से खदेड़ कर चैन की सांस ली। देश की रक्षा में 327 वीरों ने शहादत दी जिसमें सैन्य अधिकारी और वीर सैनिक शामिल हैं और 4 हजार से अधिक सैनिक हताहत हुए। इस मौके पर कांग्रेसी सभी वक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखें व वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर रमेश चंद खन्तवाल, संकेश्वर सेमवाल, प्रवेश रावत, रश्मि पटवाल (जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस) , रंजना रावत (पूर्व प्रदेश महामंत्री), नीलम रावत (प्रदेश सचिव), विमलेश नेगी (पूर्व प्रदेश सचिव), गोपाल गोसाई, वीरेंद्र रावत, दिलीप रावत, राजेंद्र सिंह जिला अध्यक्ष सोशल मीडिया, महेंद्र नेगी, महावीर नेगी (मंडल अध्यक्ष),कृपाल नेगी, सतेन्द्र बिष्ट, ध्यान सिंह मेहरा, प्रदीप नेगी, गब्बर सिंह, चंद्र मोहन रावत, प्रेम सिंह पयाल, अमित नेगी, विजय नेगी, विनोद रावत पूर्व प्रधान आदि कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।