39 Views
टिहरी 27 जुलाई
गजेंद्र सिंह
टिहरी गढ़वाल के तहसील बालगंगा, बूढ़ाकेदार के तोली गांव में भारी बारिश से मलवा आने से एक मकान में एक महिला व उसकी बेटी दब गई। आपदा कंट्रोल रूम में रात को 3:00 बजे के लगभग घनश्याली के ग्राम तोली में सूचना आई कि 1:30 बजे भारी बारिश के कारण गांव में भारी मलवा आने से तबाही मची है। मलवे की चपेट में एक मकान में एक महिला व उसकी बेटी दब गई।
सूचना पर एसडीएम, तहसीलदार, पटवारी, एसडीआरएफ, पीडब्ल्यूडी, नगर पालिका व स्वास्थ्य विभाग की टीम एंबुलेंस के साथ मौके पर पहुंची। और रेस्क्यू अभियान जारी किया एसडीआरएफ ने मलवे में दबी एक महिला का शव बरामद कर लिया है। टीम का रेस्क्यू अभियान जारी है।