ऋषिकेश 30 जुलाई
गजेंद्र सिंह
कांवड़ यात्रा चरम पर है, लाखों की संख्या में अन्य राज्यों से कावडिया जल लेने व नीलकंठ महादेव मंदिर के दर्शन करने पहुँच रहे हैं। कावडियों की सुविधा व कानून व्यवस्था बनाएं रखने को लेकर प्रदेश की मित्र पुलिस रात दिन काम कर रही है।
इसी के तहत आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने ऋषिकेश क्षेत्र में कावंड यात्रा में कावडियों की सुविधाओं व पुलिस व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों की पीठ थपथपाई और दो महिला पुलिस कर्मियों को नगद धनराशि देकर पुरस्कृत किया, साथ ही
बारिश व तेज धूप से बचने के लिए पुलिस कर्मियों को बरसाती व छतरियां वितरित की। इस अवसर पर उन्होंने साथ ही सभी अधिकारियों व कर्मचारोयो को ड्यूटी के दौरान अपने व्यवहार को संयमित रखते हुए कावड़ यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं की हर संभव सहायता के निर्देश दिए गए।