ऋषिकेश 6 अगस्त
गजेंद्र सिंह
रोटरी क्लब ऋषिकेश ने मनसा देवी स्थित बड्स एकेडमी स्कूल में अध्ययनरत गरीब बच्चों को स्कूल बैग, पानी की बोतल व लंच बॉक्स वितरित किए। जिससे बच्चों के चेहरे पर खुशी की लहर दिखाई दी।
इस मौक़े पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष अमित सिंघल ने कहा कि स्कूल की प्रधानाचार्य ने उन्हें बताया गया था कि स्कूल में अध्ययनरत गरीब बच्चों को स्कूल बैग, पानी पीने की बोतल और लंच बॉक्स की आवश्यकता है। प्रधानाचार्य के विशेष आग्रह पर क्लब ने 50 बच्चों को स्कूल बैग, पानी की बोतल और लंच बॉक्स वितरित किए। इस अवसर पर रोटरी क्लब के सचिव अरुण कुकरेजा ने कहा कि इस महंगाई के जमाने में अपने बच्चों को पढाना लिखाना गरीब माता-पिता के लिए बड़ा मुश्किल है। इसी परेशानी को देखते हुए क्लब समय-समय पर स्कूलों में जाकर गरीब बच्चों की मदद करता रहता है। इस अवसर पर क्लब के कोषाध्यक्ष भारत शर्मा, असिस्टेंट गवर्नर डॉ हरिओम प्रसाद, पूर्व अध्यक्ष राकेश अग्रवाल, क्लब सदस्य लक्ष्मण सिंह चौहान, गोपाल सिंह, विशाल तायल, नि. पार्षद बिजेंद्र मोगा, स्कूल की प्रधानाचार्य सरिता भट्ट आदि मौजूद थे।