मुनिकीरेती 5 अगस्त
गजेंद्र सिंह
नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला के व्दारा निकाय क्षेत्रों में मच्छरों और कीट, पतंगों से बचाव के लिए फागिंग अभियान चलाया गया। प्रशासक देवेंद्र सिंह नेगी और अधिशासी अधिकारी तनवीर सिंह मारवाह के निर्देश पर सफाई निरीक्षक मनोज बिष्ट के नेतृत्व में सोमवार से नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला की टीम ने वार्ड स्तर पर अभियान की शुरूआत की। सफाई निरीक्षक ने बताया कि मानसून सत्र के दौरान मच्छरों और कीट, पतंगों की संख्या काफी बढ़ जाती है, जिसके दृष्टिगत बचाव हेतु वार्ड स्तर फागिंग अभियान की शुरूआत की गई। उन्होंने बताया कि फागिंग अभियान के लिए पांच टीमों का गठन किया गया है। जिनके द्वारा प्रतिदिन शाम की पाली में मुनिकीरेती, शीशम झाड़ी, 14 बीघा, भजनगढ, ढालवाला के संपूर्ण वार्डों में फागिंग अभियान चलाया जाना है।