मुनिकीरेती 8 अगस्त
गजेंद्र सिंह
थाना मुनिकीरेती में धीरज सिंह (काल्पनिक नाम) पुत्र जीत सिंह निवासी 14 बीघा थाना मुनिकीरेती टिहरी गढ़वाल ने तहरीर देते हुए बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरी13 वर्षीय नाबालिग बेटी को अपने साथ बहला फुसलाकर भाग ले गया है। तहरीर के आधार पर थाने में मु0अ0सं0 101/2024 धारा 137 (2) बीएनएस मुकदमा दर्ज किया गया व विवेचना म0उ0नि0 दीपिका तिवारी के सुपुर्द की। मामले की गंभीरता को देखते हुए
प्रभारी निरीक्षक मुनिकीरेती ने नाबालिग की बरामदगी व अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए थाना स्तर पर 5 टीमों का गठन किया। जिसमें एक टीम सादे वस्त्रों में भी गठित की गई। गठित टीमों ने सीसीटीवी कैमरा व मुखबिर की सूचना पर मात्र 9 घंटे के भीतर कुष्ठ आश्रम रोड मुनिकीरेती से एक व्यक्ति रविंद्र मिश्रा 27 वर्ष पुत्र गुप्तेश्वर मिश्रा निवासी शिवाजीनगर गली न0 34, ऋषिकेश को मोटर साइकिल संख्या नंबर UK 14G 2955 के साथ गिरफ्तार किया तथा उसके कब्जे से नाबालिक बालिका को सकुशल बरामद किया। पुलिस ने पुछताछ करने पर पता चला कि अभियुक्त ने किराए पर लिए होटल के कमरे में नाबालिग से दुष्कर्म किया है। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ मुकदमें में धारा 65(1), 351(3) बी0एन0एस0 व 3/4 पोक्सो अधि0 भी जोडी़ है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रितेश साह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक योगेश चंद्र पांडेय, उ0नि0 राजेन्द्र सिह रावत चौकी प्रभारी कैलाश गेट, म0उप0नि0 दीपिका तिवारी, हे0का0 सुनील सैनी थाना, म0का0 कोमल सैनी व का0 नजाकत सी0आई0यू0 शामिल थे।