ऋषिकेश 11 अगस्त
गजेंद्र सिंह
महान ग्रंथ रामचरित्रमानस के रचयिता संत तुलसीदास की जयंती का कार्यक्रम बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में किया गया। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने श्रीराम के आदर्शों को लोगों तक पहुंचाने वाले धर्माचार्यों को सम्मानित किया। इस मौके पर डॉ अग्रवाल ने श्रीराम तपस्थली के महंत महामंडलेश्वर स्वामी दयाराम दास, जगन्नाथ आश्रम के मंहत लोकेश दास, माधवाश्रम दंडी आश्रम मायाकुंड के अध्यक्ष केशव स्वरूप, स्वामी पुष्पेंद्राश्रम, वेद प्रकाश शर्मा को शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर डॉ अग्रवाल ने कहा कि महान संत तुलसीदास ने भगवान श्रीराम के जन्म पर 12 पुस्तकों के जरिए लोगों को उनके आदर्शों का बोध कराया, कहा कि महान ग्रंथ रामचरित्रमानस की रचना भी तुलसी दिवस द्वारा की गई है।
इस मौके पर राम तपस्थली आश्रम के महंत महामंडलेश्वर स्वामी दयाराम दास ने बताया कि गोस्वामी तुलसीदास एक महान संत थे। और उन्होंने अपने जीवन में समाज में फैली हुई कुरीतियों को दूर करने का काम किया है। और उन्होंने अपने जीवन में कई स्थानों का भ्रमण किया और लोगों को सीताराम की महिमा के बारे में बताया। तुलसीदास महाराज जी के जन्म लेते ही उनके मुख से श्रीराम का उच्चारण निकला था। इसलिए उनका बचपन का नाम राम बोला था। तुलसीदास ने अनेक ग्रंथों की रचना की और इन ग्रंथो के माध्यम से समाज में एक सदभावना को प्रेषित किया। इस अवसर पर सुमित पवार, शिवकुमार गौतम, विकास तेवरिया, संजीव पाल, रूपेश गुप्ता आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।