ऋषिकेश 11 अगस्त
गजेंद्र सिंह
श्यामपुर युवा शक्ति ने आज बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में एक विशाल यात्रा का आयोजन किया गया। और यात्रा में बड़ी संख्या में युवाओं ने प्रतिभाग किया और अपनी एकता का परिचय दिया।
यात्रा के दौरान युवा शक्ति ने बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ हो रही हिंसक घटनाओं की कड़े शब्दों में निंदा की और पीड़ितों के लिए न्याय की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने बैनर और पोस्टर के माध्यम से अपने विचार व्यक्त किए और नारेबाजी की। यात्रा की शुरुआत श्यामपुर फाटक से शुरू हुई श्यामपुर चौकी तक पहुची। जहां सभी लोगों ने मिलकर शांतिपूर्ण ढंग से विरोध प्रदर्शन किया। युवाओं ने यात्रा के माध्यम से यह संदेश देने का प्रयास किया कि सभी धर्मों और समुदायों के लोगों की सुरक्षा और अधिकारों का सम्मान किया जाना चाहिए। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से भी अपील की कि बांग्लादेश में हो रहे अत्याचारों पर ध्यान दें और वहां के हिंदू समुदाय की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाएं। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान, क्षेत्र पंचायत सदस्य भाग दो श्यामपुर प्रभाकर पैन्यूली, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य पवन पाण्डेय, ग्राम प्रधान श्यामपुर विजयपाल जठुड़ी, पंकज जुगलान, सुनिल रतुड़ी, गणेश बिजल्वाण, कोमल नेगी, जयपाल चौहान, विकास सेमवाल, विनोद रावत (कांति) , राजेश रावत, अमित डिमरी, अभय कुकरेती मौजूद थे।