ऋषिकेश 19 अगस्त
गजेंद्र सिंह
श्री राम तपस्थली आश्रम ब्रह्मपुरी ऋषिकेश में रक्षाबंधन का त्यौहार बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। आश्रम के महंत ने सभी संतो को राखी भेंट की। रक्षाबंधन के पवित्र त्यौहार को आज राम तपस्थली आश्रम के महंत महामंडलेश्वर स्वामी दयाराम दास ने बड़े धूमधाम से मनाया व आश्रम में मौजूद सभी संतो को राखी भेंट की। उन्होंने इस मौके पर कहा कि यह त्यौहार भाई-बहनों के अटूट प्रेम का त्यौहार है और हिंदुओं के एकता का पर्व भी है। हमें इस तरह के त्योहारों को बड़े गर्व से मनाना चाहिए जिससे कि हमारा सनातन धर्म संपूर्ण विश्व में एक मिसाल कायम करें। साथ ही उन्होंने रक्षाबंधन के त्यौहार को एकता का पर्व कहा। और आश्रम में मौजूद सभी संतो को मिष्ठान वितरित कर राखी बांधी और इस मौके पर मंदिर में पूजा अर्चना की।