ऋषिकेश 23 अगस्त
गजेंद्र सिंह
पण्डित ललित मोहन शर्मा श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय ऋषिकेश परिसर के संस्कृत विभाग एवं संस्कृत परिषद् के तत्त्वावधान में आयोजित संस्कृत सप्ताह कार्यक्रम का आज पुरस्कार वितरण के साथ समापन हुआ। संस्कृत दिवस का महत्त्व विषय पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में वंदना ने प्रथम, मानसी ने द्वितीय एवं अंजलि भट्ट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भारतीय ज्ञान परंपरा मूल्यपरक शिक्षा का आधार है विषय पर आधारित निबंध प्रतियोगिता में आयुषी ने प्रथम, गुंजन एवं फूलमती ने द्वितीय, लताशा तथा निकिता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता में गुंजन ने प्रथम, निकिता ने द्वितीय व आयुषी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। श्लोक वाचन प्रतियोगिता में आयुष ने प्रथम, लताशा ने द्वितीय व विपिन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि परिसर निदेशक प्रो. एमएस रावत और विशिष्ट अतिथि कला संकायाध्यक्ष प्रो. डीसी गोस्वामी ने प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया व अपनी शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर प्रो कंचन लता सिन्हा, प्रो अरुणा सूत्रधार, प्रो अंजनी कुमार दूबे, डॉ अटल बिहारी त्रिपाठी, सुवर्णा नौटियाल, डॉ केदार सिंह बिष्ट आदि मौजूद थे।