ऋषिकेश 24 अगस्त
गजेंद्र सिंह
शनिवार को पुष्पा बडेरा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ढालवाला ऋषिकेश में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बडे़ हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय बडोनी के व्दारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। श्री कृष्ण जन्मोत्सव के उपलक्ष में, विद्यालय के छात्रों ने श्री कृष्ण की वेशभूषा में तैयार होकर के विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में विद्यालय के 46 छात्रों ने प्रतिभाग किया। सभी प्रतिभागियों ने गीता के श्लोक एवं श्री कृष्ण के भजन गाकर प्रतिभाग किया। जिसमें छात्र स्वप्निल जोशी, ऋषभ भट्ट, अनिरुद्ध नौटियाल ,नैतिक गोसाई अनीश असवाल, ,शुभम कंडियाल, नमन रावत, अरुण पुंडीर ,आदित्य नौटियाल,देवेंद्र पटवाल,,आदित्य असवाल, काव्य चौहान शामिल रहे। इस शुभ अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय बडोनी ने छात्रों को शुभकामना देते हुए संदेश दिया कि भाद्रपद कृष्ण अष्टमी के दिन भगवान श्री कृष्ण का अवतरण हुआ था। वह 16 कलाओं से परिपूर्ण थे। श्री कृष्ण भगवान के जीवन से हमें प्रेम भक्ति योग ज्ञान वैराग्य तथा त्याग की शिक्षा मिलती है। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षकों में वीरेंद्र किशोर गौड़, दिनेश चंद्र सकलानी, अनीता भट्ट, नवनीत शर्मा, प्रभाकर भट्ट, सुनील कुमार राजपूत, बिशन सिंह नेगी, आशीष चौहान, नरेश पुंडीर, जयेंद्र प्रसाद चमोली, विपिन डोभाल, विवेक डोभाल, शैलेंद्र कंडारी, लककी जोशी, विनोद कठैत, कीर्तिदत नौटियाल, कुलदीप सजवान, विक्रम देवी, रमेश गुनसोला आदि उपस्थित रहे।