नरेंद्रनगर 25 अगस्त
गजेंद्र सिंह
नगर पालिका परिषद नरेंद्र नगर के वार्ड संख्या 1 कुमारखेड़ा निवासी कुणाल नेगी उम्र 17 वर्ष पुत्र स्वर्गीय धूम सिंह नेगी 19 अगस्त की शाम रक्षाबंधन के दिन से लापता है। लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी बालक का पता नहीं चल पाया है। परिजनों ने पुलिस प्रशासन से लापता बालक को ढूंढने की गुहार लगाई है। कुणाल नेगी वर्तमान में अपने मामा मामी के साथ एलजी प्लॉट रायवाला में रहकर पठन-पाठन कर रहा था। वह कक्षा 12वीं में एसपीएम पब्लिक स्कूल रायवाला में पढ़ रहा था। वह 19 सितंबर के दिन 4:30 बजे के लगभग अपने निवास रायवाला से निकाला था। जिसका अभी तक कोई भी सुराग नहीं मिल पाया है। बालक की गुमशुदगी की रिपोर्ट 20 अगस्त को परिजनों के द्वारा थाना रायवाला में दर्ज कराई गई थी। पुलिस के अनुसार सीसीटीवी कैमरे की मदद से बालक की अंतिम लोकेशन 72 सीडी आस्था पथ ऋषिकेश में पाई गई है। और वहीं पर उसका बैग व फोन भी मिला है। लेकिन उसका अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है परिजन बहुत परेशान है।