ऋषिकेश 26 अगस्त
गजेंद्र सिंह
ऋषिकेश एनजीडी होम्योपैथिक फार्मेसी कॉलेज एवं अस्पताल में अब मरीजों को दंत चिकित्सा की सुविधा भी निशुल्क मिलेगी। जिसमें 95% होम्योपैथिक पद्धति से दांतों की सुरक्षा और इलाज किया जाएगा। रविवार को आम बाग गली नंबर दो में एन.जी. डी. होम्योपैथिक फार्मेसी कॉलेज एवं अस्पताल दंत चिकित्सालय का उद्घाटन कालेज के अध्यक्ष डॉ स्वामी नारायण दास ने रिबन काट कर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह विश्व का पहला इकलौता दंत चिकित्सालय होगा। जहां दांतों के संपूर्ण चिकित्सा होम्योपैथिक पद्धति से होगी। जिसका शरीर पर कोई भी दुष्प्रभाव नहीं होगा। इसी के साथ अब दंत चिकित्सा के लिए दर्द निवारक एवं जीवाणु नाशक दवा खाने की कोई आवश्यकता भी नहीं पड़ेगी। कहा कि यह दंत चिकित्सालय मरीजों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। इस अवसर पर डॉ नीरज शर्मा, प्रगति शर्मा, संदीप सिंह भंडारी, ज्वाला प्रसाद गोयल, लता बत्रा, रामेश्वरी देवी, आरती सिंह, रश्मि विश्वास कश्यप, मोनिका धीमान, शिवानी भट्ट, संजय शर्मा, संजय सिंह, शोभित, निशा देवी आदि मौजूद थे।