यमकेश्वर 02 सितम्बर
गजेंद्र सिंह
यमकेश्वर विधायक रेनू बिष्ट ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से की मुलाकात। यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र में नए पुल के निर्माण और सड़क के सुदृढ़ीकरण के प्रस्ताव दिए।
रविवार को यमकेश्वर विधायक रेनू बिष्ट ने दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने यमकेश्वर से जुड़ी समस्याओं से केंद्रीय परिवहन मंत्री को अवगत कराया। और कहा कि उत्तराखंड पहाड़ी राज्य होने के कारण यहां सड़कों में काफी दिक्कतें होती हैं। जिसके चलते यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत भी सड़कों और पुलों की समस्याएं है। इन समस्याओं में मुख्य रूप से उन्होंने बैराज से लेकर कांडी, दुगड्डा तक सड़क का सुदृढ़ीकरण भी शामिल है। इस पर केंद्रीय परिवहन मंत्री ने यमकेश्वर विधायक को आश्वासन दिया कि जल्द ही इन कार्यों को स्वीकृति दी जाएगी। इसी दौरान यमकेश्वर विधायक ने केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री चिराग पासवान से भी मुलाकात की, और उनसे यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र में उद्योग स्थापित करने की मांग की।