यमकेश्वर 12 सितम्बर
गजेंद्र सिंह
बंदरों के काटने पर वन विभाग देगा मुआवजा, बंदरों को स्वयं भगाएं ग्रामीण।
यमकेश्वर ब्लॉक के अंतर्गत भृगुखाल, थनूर, बोरगांव, बघैलगांव में बंदरों का आतंक आजकल देखने को मिल रहा है। इस क्षेत्र में कई लोगों को बंदरों द्वारा काट दिया गया है, खासकर स्कूल जाते बच्चों पर बंदर झपट रहे हैं। इस मामले में वन क्षेत्राधिकारी लालढांग विपिन जोशी ने कहा कि वन विभाग बंदरों के काटने पर मुआवजा दे देगा। और ग्रामीण स्वयं बंदरों को पटाखे फोड़कर भगाएं। इस तरह के असंतुष्ट जवाब देने पर ग्रामीण आलोक बिष्ट, विनोद परिहार, मुकेश कुमार, विपिन नेगी, दीपक नेगी, महेश गौड़ का कहना है कि वन क्षेत्राधिकारी द्वारा बंदरों के काटने पर कितना मुआवजा दिया जाएगा। और उनका कहना है कि अगर स्कूल जाते बच्चों पर बंदरों द्वारा हमले किए जाने पर किसी बच्चे की जान चली जाती है। तो मुआवजा दिए जाने पर बच्चे की जान बच सकती है क्या। इस तरह के असंतुष्ट जनक जवाब दिए जाने पर ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति आक्रोश है। इस पर ग्रामीणों का कहना है वन विभाग द्वारा अगर जल्द ही पिंजरा लगाकर बंदरों को नहीं पकड़ा गया तो ग्रामीण वन क्षेत्राधिकारी कार्यालय लालढांग में धरने पर बैठेंगे।