ऋषिकेश 23 सितम्बर
गजेंद्र सिंह
एसडीआरएफ टीम ढालवाला ने सेवा सिक्योरिटी सर्विस (सिक्योरिटी कंपनी) द्वारा आयोजित लेमन ट्री होटल ऋषिकेश में जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत आपदा से संबंधित आवश्यक प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण के दौरान टीम ने आपदा प्रबंधन, आपदा के प्रकार (भूकंप, बाढ़, भूस्खलन, बादल फटना आदि) ,
प्राथमिक उपचार में क्लोज wound, open wound, ब्लीडिंग कंट्रोल मैथड, CPR ( cardio pulmonary resuscitation), विक्टिम कैरी टेक्नीक आदि के बारे में विस्तृत में जानकारी दी तथा फायर के संबध में टाइप ऑफ फायर, आग बुझाने के तरीके, फायर इक्विपमेंट का प्रयोग करना आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी। प्रशिक्षण में होटल के कर्मचारी , सिक्योरिटी गार्ड आदि ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर होटल के कर्मचारियों व सिक्योरिटी गार्ड ने टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि टीम द्वारा समय समय पर आगे भी इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने चाहिए। एसडीआरएएफ टीम में SI पंकज सिंह खरोला, FM सुमित नेगी, ct मातबर सिंह, सुमित तोमर, अमित तथा सुमित बिजल्वाण मौजूद थे।