ऋषिकेश 23 सितम्बर
गजेंद्र सिंह
ज्योति विशेष विद्यालय के 6 छात्रों और एक छात्रा ने उत्तराखंड स्पोर्ट्स सोसाइटी ऑफ द डीफ बैडमिंटन चैंपियनशिप में प्रतिभाग किया। जिसने विद्यालय की छात्रा सकीना ने एक रजत और एक काँस्य पदक जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया। यह जानकारी देते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती अंबिका धस्माना ने बताया कि उत्तराखंड स्पोर्ट्स सोसाइटी ऑफ द डीफ बैडमिंटन चैंपियनशिप में ज्योति विशेष विद्यालय के 6 छात्रों और एक छात्रा ने प्रतिभाग किया। जिसमें छात्रा सकीना ने एक रजत और एक काँस्य पदक जीतकर ज्योति विशेष विद्यालय का नाम रोशन किया है। यह प्रतियोगिता परेड ग्राउंड के जिला खेल ऑडिटोरियम में संपन्न कराया हुई। जो एक राज्य स्तरीय प्रतियोगिता थी। प्रतियोगिता में हल्द्वानी, रुद्रपुर, हरिद्वार और देहरादून से लगभग डेढ़ सौ प्रतिभागियों ने प्रतिभा किया। ज्योति विशेष विद्यालय के लिए खास बात यह रही की बिटिया दिवस पर सकीना ने दो पदक जीत कर बेटी पढ़ाओ बेटी बढ़ाओ के नारे को साकार किया और साथ ही यह भी साबित कर दिया कि हमें दया नहीं सहयोग की आवश्यकता है। हम प्रत्येक क्षेत्र में अपना दम खम दिखा सकते हैं। चाहे वह खेल का क्षेत्र हो, चाहे वह किसी भी तरह का स्वरोजगार का क्षेत्र हो या शिक्षा का क्षेत्र हो। ज्योति विशेष विद्यालय से छात्र अमन राजभर, गोपाल, अंश सिंगल, सकीना, दिव्यप्रकाश, अरहान, प्रिंस ने प्रतिभा किया। प्रतियोगिता में छात्रों के साथ कोच उपदेश उपाध्याय और सह कोच धर्मेंद्र यादव उपस्थित थे।