हरिद्वार 28 सितम्बर
गजेंद्र सिंह
तैराकी प्रतियोगिता में 6 स्वर्ण पदक जीतकर पार्थ सजवाण पुत्र कमल सिंह ने टिहरी जनपद के गजा तहसील के अन्तर्गत क्वीली पट्टी के सैंण गांव हाल निवासी हरिद्वार ने 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार, गांव सैंण व प्रदेश का नाम रोशन किया है। उनकी इस सफलता पर 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार, गांव सैंण व प्रदेश में खुशी की लहर है। नैनीताल में आयोजित पांचवे राज्य ओलंपिक खेलों के तहत अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम गौलापार में महिला-पुरुष एकल तैराकी प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग से पार्थ ने 6 स्वर्ण पदक जीतकर सर्वश्रेष्ठ तैराक का खिताब अपने नाम किया। उनकी इस उल्लेखनीय उपलब्धि से पूरे प्रदेश के साथ ही 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार का गौरव बढ़ा है। इस उपलब्धि पर 40वीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक प्रदीप कुमार राय (IPS) और उप सेनानायक सुरजीत सिंह पंवार ने पार्थ को अपनी शुभकामनाएं देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
पार्थ को इस सफलता तक पहुंचाने में 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार स्विमिंग पूल के एनआईएस कोच राकेश दत्त का मार्गदर्शन महत्वपूर्ण रहा। उनकी कड़ी मेहनत और कोच के निर्देशन में पार्थ ने उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ एथलीट (तैराकी) का खिताब जीतकर अपने गाँव सैंण व प्रदेश का नाम रोशन किया।