मुनिकीरेती 01 अक्टूबर
गजेंद्र सिंह
नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला ने स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम के 16वें दिन स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता थीम के तहत निकाय क्षेत्र में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया, जिसमें पॉलिथीन के बजाए कपड़े का थैला और कूड़ा केवल कूड़े वाहन में डालने हेतु जागरूक किया गया। इसके बाद निकाय की टीम ने वार्ड़ों में सेग्रीगेट कूड़ा देने वाले स्वच्छता चैंपियनों को नामित किया, जिन्हें 02 अक्टूबर को सम्मानित किया जाएगा।
प्रशासक देवेंद्र सिंह नेगी और अधिशासी अधिकारी तनवीर सिंह मारवाह के आदेश पर स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम के 15वें दिन नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला की टीम कलाकारों के साथ जानकी झूला पार्किंग में एकत्र हुई। यहां कलाकारों ने पॉलिथीन के बजाए कपड़े के थैला प्रयोग करने और कूड़ा केवल कूड़े वाहन में डालने हेतु नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रस्तुतियां दी व मौके पर उपस्थित सभी लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। नुक्कड़ प्रस्तुतियों की लोगों ने जमकर सराहना की। इसके बाद टीम ने रामझूला और खाराश्रोत घाट में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रस्तुतियां दी। जिसके बाद निकाय की टीम ने वार्ड़ोंं में जाकर कूड़ा वाहनों में सेग्रीगेट कूड़ा देने वाले स्वच्छता चैंपियनों को नामित किया। सफाई निरीक्षक मनोज बिष्ट ने बताया कि नामित स्वच्छता चैपियनों को 02 अक्टूबर गांधी जयन्ती के मौके पर निकाय की ओर से सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर सुपरवाइजर जितेंद्र सिंह सजवाण, स्वच्छ सर्वेक्षण सदस्य 2024 प्रज्जवल शर्मा, मनीष भट्ट, अंकित जगूड़ी, वैशाली रावत, रेश्मा, परम पर्वतीय रंगमंच, सांस्कृतिक एवं सामजिक समिति, पौड़ी गढ़वाल के सदस्य, रामझूला रेहड़ी यूनियन अध्यक्ष भगवानदास, सौरभ पांडे आदि उपस्थित थे।