ऋषिकेश 06 अक्टूबर
गजेंद्र सिंह
सूर्य किरण वेलफेयर 20 जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को उनके शिक्षा के लिए शुल्क प्रदान किया गया, द्वारा नगर निगम के स्वर्ण जयंती सभागार में आयोजित कार्यक्रम में 20 जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को उनके शिक्षा के लिए फीस प्रदान की गई। इस अवसर पर सोसाइटी के अध्यक्ष डीबीपीएस रावत ने कहा कि सरकारी विद्यालयों के बच्चे पढ़ाई और खेलकूद के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर रहे हैं। कहा कि वह विगत तीन-चार वर्षो से इस संस्था को चला रहे हैं और लगातार जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा के लिए मदद कर रहे हैं, इसके लिए वह सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले जरूरतमंद बच्चों का चयन करते हैं ताकि उनकी शिक्षा अधूरी ना रह जाए साथ ही इस कार्य में उनके सहयोगियों के द्वारा भी उनका उत्साह वर्धन समय-समय पर किया जाता है। जिससे वह लगातार समाज हित में यह कार्य कर रहे हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनूप बिस्लियाल ने कहा कि सूर्य किरण वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा यह बहुत अच्छा कार्य किया जा रहा है जिससे समाज में एक अच्छा संदेश जा रहा है क्योंकि शिक्षा का दान सबसे बड़ा दान होता है। इस अवसर पर राजेश भट्ट, अध्यक्ष व्यापार महासंघ, संजय चौहान, हरेंद्र असवाल, निरपाल सिंह, शिवेंद्र ध्यानी, ओमप्रकाश भट्ट, गोपाल भटनागर, संजू बिष्ट और हर्षित धीमान आदि उपस्थित थे।