नरेंद्रनगर 06 अक्टूबर
गजेंद्र सिंह
मां कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले की तीसरी संध्या ब्लॉक स्तरीय प्राथमिक स्कूलों के बच्चों के नाम रही। साथ ही उच्च शिक्षा वर्ग में राजकीय पॉलिटेक्निक नरेंद्र नगर व राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर के छात्र छात्राओं ने भी सांस्कृतिक क्षेत्र में विभिन्नता में एकता की छटा बिखेरी।
सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत ढाल वाला प्राथमिक विद्यालय के द्वारा घुघुति गाने पर आधारित गाने पर हुई। राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुमार खेड़ा के द्वारा हे छैला गुलाबी छैला व प्राथमिक विद्यालय सिविल लाइन के बच्चों के द्वारा अगने चला पिछने चला नाच छमा छम गाने पर शानदार प्रस्तुति दी। सरस्वती शिशु मंदिर नरेंद्र नगर के द्वारा जय जय बद्री केदार तथा गुरु राम राय के द्वारा बढ़ते नारी अपराध के खिलाफ महिला सशक्तिकरण पर आधारित आंधियों के बीच मुस्कुराए जा पर अपनी प्रस्तुति दी इसको जनता के द्वारा काफी सराया गया। उच्च वर्ग के अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर के द्वारा ढोल बाजे ढोल तथा पॉलिटेक्निक की छात्राओं के द्वारा उत्तराखंड की संस्कृति पर आधारित देना हो जा देना व मेरी राजराजेश्वरी गाने पर अपनी शानदार प्रस्तुति दी। वही आंचल विद्या भारती के नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा राष्ट्रीय भक्ति पर आधारित मां तुझे सलाम पर नन्हे मुन्ने बच्चों ने दर्शकों का दिल जीता। सरस्वती शिशु मंदिर के द्वारा पुरानी टिहरी पर आधारित टिहरी डुबने लगयो छ बेटा व गुरु राम राय के द्वारा विभिन्नता में एकता का प्रतीक राजस्थानी गाने पर शानदार प्रस्तुति दी। वहीं माउंट कार्मल क्रिश्चियन अकैडमी की छात्राओं के द्वारा लुक छुप न जाओ जी एवं निबुडा गाने पर शानदार प्रस्तुति दी। उच्च शिक्षा वर्ग में राजकीय पॉलिटेक्निक एवं राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर के छात्र छात्राओं के द्वारा शानदार प्रस्तुति कर युवाओं को नाचने के लिए मजबूर कर दिया। उक्त प्रतियोगिताएं प्रतियोगात्मक थी जिसमें ऐच्छिक व् अनिवार्य दो श्रेणियां मैं आयोजित हुई। कार्यक्रम में जज की भूमिका में मनीष कुमार, आंचल एवं विजेंद्र बिजलवान रहे। जिनके द्वारा सभी कार्यक्रमों का परिणाम भी घोषित किया गया। जिसमें अनिवार्य श्रेणी के अंतर्गत प्राथमिक वर्ग में गुरु राम राय पब्लिक स्कूल प्रथम तथा शिशु मंदिर द्वितीय स्थान पर रहा । वही ऐच्छिक वर्ग में भी गुरु राम राय प्रथम व शिशु मंदिर द्वितीय स्थान पर रहा। उच्च शिक्षा वर्ग में अनिवार्य तथा ऐच्छिक वर्ग दोनों श्रेणीयो में राजकीय पॉलिटेक्निक नरेंद्र नगर प्रथम व राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर द्वितीय स्थान पर रहा।
इस कार्यक्रम में वन एवं तकनीकी मंत्री सुबोध उनियाल, राजेंद्र विक्रम सिंह, पंकज ड्यूंडी, विक्रम बर्थवाल, राजपाल पुंडीर, प्रेम टम्टा, अजय पुंडीर, डा0 संजय मेहर आदि उपस्थित थे।