नरेंद्रनगर 07 अक्टूबर
गजेंद्र सिंह
सिद्ध पीठ श्री कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले में मशहूर हास्य कलाकार सुनील ग्रोवर (गुथी) ने खूब धमाल मचाया। मेले की चौथी सांस्कृतिक संध्या मशहूर हास्य कलाकार गुथी के नाम रही।
हास्य कला के लिए देश से लेकर विदेश तक अपनी पहचान बनाने वाले, व्यंग्य हास्य कलाकार गुथी का शो देखने के लिए नरेंद्रनगर के पालिका के पंडाल में जन सैलाब उमड़ पड़ा, भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल को काफी मशक्कत करनी पड़ी। गुथी की एक झलक पाने को दर्शक मंच की ओर टक-टकी लगाए हुए थे कि अचानक आम गेट से विशेष वेशभूषा में भीड़ को चीरते हुए आगे बढ़ती महिला को जनता, अपने बीच पाकर संसय में पड़ गए गई यह महिला नाटकीय अंदाज में ऐसी बतियाने लगी कि हंसते-हंसते लोग लोटपोट होने लगे। करिश्माई लाइट के अंधेरे के वाद, मंच पर लौटी, रोशनी के बीच डॉक्टर की वेशभूषा में मंच पर मौजूद व्यक्ति लोगों से अपने-अपने स्वास्थ्य चेकअप, कराने की बात कर रहा है। अधिकांश लोग समझ चुके थे कि हास्य कला की बादशाहत हासिल कर चुके गुथी को इस अंदाज में भीड़ को हंसाने का माद्दा रखता है। मंच पर पैंट शर्ट और जैकेट पहने खड़ा व्यक्ति गुथी है तो भीड़ ने जोरदार तालियों से इस मशहूर कलाकार का स्वागत किया। मशहूर हास्य कलाकार गुथी भीड़ से बतियाते हुए, खास अंदाज में अपनी हास्य कला से दर्शकों को खूब हंसा-हंसा कर लोटपोट कर दे रहे थे। हास्य कलाकार गुथी ने अपने हास्य अभिनव के साथ बतियाते हुए रात भर श्रोताओं को अपनी हास्य से हंसा-हंसा कर इतना प्रभावित किया कि श्रोताओं के साथ मेला समिति के मुख्य संरक्षक व प्रदेश के वन मंत्री सुबोध उनियाल, मेला संयोजक राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार, सलाहकार विनोद गंगोटी, महेश गुसाईं भीड़ के साथ कार्यक्रम के अंत तक पंडाल में जमे रहे।