श्यामपुर 16 अक्टूबर
गजेंद्र सिंह
माध्यमिक शिक्षा उत्तराखंड द्वारा 17 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक न्याय पंचायत श्यामपुर के राजकीय इंटर कॉलेज खदरी खड़कमाफ के खेल मैदान में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता 2024 का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता में राज्य के सभी जिलों से लगभग 708 छात्र छात्राएं प्रतिभाग करेंगे। यह जानकारी देते हुए प्रतियोगिता के आयोजक नालंदा शिक्षण संस्थान खदरी श्यामपुर ऋषिकेश के प्रबंधक/संयोजक महावीर प्रसाद उपाध्याय ने बताया कि प्रतियोगिता का शुभारंभ कल यानि कि 17 अक्टूबर सुबह क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल करेंगे। प्रतियोगिता में 708 छात्र-छात्राएं प्रतिभाग करेंगे। जिसमें अल्मोड़ा से 60, उत्तरकाशी से 72, उधम सिंह नगर से 72, चंपावत से 72, चमोली से 24, नैनीताल से 72, पिथौरागढ़ से 24, पौड़ी से 72, हरिद्वार से 36, टिहरी से 72, देहरादून से 72, बागेश्वर से 60 छछात्-छात्राएं प्रतिभाग करेंगे। जबकि रुद्रप्रयाग जिले से अभी तक प्रतियोगिता में भाग लेने की सूचना हमें अभी तक प्राप्त नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।